पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में बीड जिले के परली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि बीड और भाजपा के बंधन को कभी नहीं तोड़ा जा सकता है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, “आज एकसाथ मुझे दो-दो भगवानों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। यहां पहुंचते ही पहले बाबा वैद्यनाथ के चरणों में चला गया, उसके बाद इस विशाल जनता जनार्दन का दर्शन करने का मौका मिला, जनता भी भगवान का रूप होती है।”
इसी दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को भाजपा की ‘कार्यशक्ति’ और विपक्ष की ‘स्वार्थ शक्ति’ के बीच की लड़ाई बताते हुए अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इन प्रावधानों को खत्म करने का विरोध करने वालों का इतिहास में जिक्र किया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA