पीएम मोदी ने करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर रैली को किया संबोधित
दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनसीसी युवाओं में नियमबद्ध आचरण, दृढ़ संकल्प और निश्वास के चिंतन को करने का बहुत समर्थ मंच है। यह देश के विकास से साथ सीधे- सीधे जुड़ा है। इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर रैली में पहुंचे हैं। यहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर मिला। उन्होंने यहां नेशनल कैडेट कोर परेड का निरीक्षण किया।
इससे पहले उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकी कैंप फिर से ऐक्टिव हो गए हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर में फिलहाल हालात काबू में हैं। हम हर तरह के चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
RANJANA