पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान से टेलीफोन पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से टेलीफोन पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने कोरोना वाइरस के असर को कम करने के सुझाबो पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, “ओमान के सुल्तान से कोरोना संक्रमण और इसके असर को कम करने के बारे में बातचीत की.” साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान में भारत के लोगों के हालात पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के लिये सुल्तान को शुक्रिया अदा दिया. वही, दोनों नेताओं ने इस बात पर रजामंदी व्यक्त की इस संकट से छुटकारा पाने के लिए दोनों देश एक-दूसरे की हर तरह मदद करेंगे. इस दौरान कहा कि सुल्तान ने प्रधानमंत्री को ताज़ा स्थति में ओमान में रहने वाले भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया. और उन्होंने भारत में रहने वाले ओमानी नागरिकों को हाल ही में भारत सरकार द्वारा मुहैया की गई मदद के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.
RANJANA