पीएम मोदी ने आयुष पेशेवरों के साथ की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयुष पेशेवरों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष दवा निर्माताओं को अपने संसाधनों का प्रयोग कर सैनिटाइज़र जैसी जरुरत वस्तुओं के उत्पादन के संकेत दिए। साथ ही टेलीमेडिसिन के प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। वही, उन्होंने कहा, ‘इस महामारी से निपटने के लिए देश को सारे स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों का उपयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सरकार जरुरत पड़ने पर आयुष से जुड़े प्राइवेट डॉक्टरों से सहायता लेगी।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों के लिए जैसे खाद्य सामग्री, डेयरी प्रोडक्ट व दवाईयों आदि के लिए छूट दी गई है।
RANJANA