पीएम मोदी ने आईआईएम कोझिकोड़ में दिया भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएम कोझिकोड़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भाषण देते हुए कहा कि सदियों से हम शांति से रहे हैं. सदियों से हमने हमेशा दुनिया का स्वागत अपनी जमीन पर किया है. हमारी सभ्यता उस समय ही समृद्ध हो गई थी जब कई ऐसा नहीं कर सके थे. हम अहिंसा के आदर्शों पर चले और दुनिया के कई देशों ने इसे अपनाया भी. उन्होंने कहा कि हमारी धरती जिसने दुनिया को हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख धर्म जैसे धर्म दिए. हमारी धरती पर सूफी परंपरा पनपी है. इस सब के मूल में अहिंसा ही है.
RANJANA