पीएम मोदी तथा सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ दर्ज मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी लोग अपमानजनक टिप्पणी करने से नहीं मान रहे हैं। इस दौरान लखनऊ में भी पीएम मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवेचना करने के मामले में एक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
बता दे सीएम योगी आदित्यनाथ को अनपढ़ कहने के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ जातिगत विवेचना करने वाले प्रशांत कन्नौजिया का साहस बढ़ गया था। अब उसने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निंदापूर्ण विवेचना की है।
पीएम मोदी पर अभद्र विवेचना करने वाले और दलितों को हिंदुओं से अलग बताने वाले दबंगई एवं तथाकथित पत्रकार प्रशान्त कन्नौजिया के खिलाफ भाजपा के युवा नेता शशांक शेखर सिंह ने आशियाना थाने में तहरीर दी थी। उनकी तहरीर पर पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशांत के खिलाफ आईपीसी 500,501,505 और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले भी प्रशांत कन्नौजिया जेल जा चुका है|
RANJANA