पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार को शुरू हुई ई- नीलामी की प्रक्रिया में सबसे पहले बोली लगाने वालों में शामिल रहे. किसान नेता पटेल ने लकड़ी से निर्मित बैलगाड़ी के प्रतिरूप के लिए बोली लगाई जिसकी आधार कीमत 1,000 रुपये थी. उन्होंने इसे खरीदने के लिए 2100 रुपये की पेशकश की. मंत्री इस प्रतिकृति को घर ले जा पाएंगे या नहीं, इस बात का पता तीन अक्टूबर को ही चलेगा जब ई- नीलामी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. लकड़ी से बनी इस प्रतिकृति के बारे में माना जा रहा है कि इसे हरियाणा के कलाकारों ने बनाई है

आपको बता दे ई- नीलामी से जुटाई गई रकम को गंगा की सफाई को समर्पित ‘नमामि गंगे’ परियोजना के लिए दिया जाएगा. शनिवार से शुरू हुई 2,700 से अधिक स्मृति चिह्नों की नीलामी तीन अक्टूबर तक www.pmmementos.gov.in पर की जाएगी. स्मृति चिह्नों में 576 शॉल, 964 अंगवस्त्रम, 88 पगड़ियां और कई जैकेट शामिल हैं. गायों की कई प्रतिकृतियां भी इसमें शामिल हैं. इससे पहले जनवरी में इस तरह की नीलामी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *