पीएम मोदी के हाथो में देश सुरक्षित: सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रह गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने कर्जमाफी और रोजगार के मामले पर अपने वादे पूरे नहीं किए। ट्रांसफर और भ्रष्टाचार का माफिया राज्य में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा मन बहुत संतप्त है। कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं है, जिसकी स्थापना हुई थी।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के इतिहास में शायद किसी को भी इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला, जितना कि एक बार नहीं दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है।
RANJANA