पीएम मोदी के साथ शी जिनपिंग ने ऐसे गुजारा पहला दिन
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरते ही उनका भव्य स्वागत शुरू हो गया. वे चेन्नई से महाबलीपुरम पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने उनका गहरी दोस्ती से स्वागत किया.
इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक तमिल परिधान ‘विष्टी’ सफेद धोती, आधी बांह की सफेद कमीज के साथ ही गमछा कंधे पर रखे नजर आए. वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सफेद शर्ट और काली पतलून पहने दिखे.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग सबसे पहले महाबलीपुरम में अर्जुन की तपस्या स्थली पहुंचे. अर्जुन महाभारत काल के एक ऐसे पात्र हैं, जिसे सत्ता के अन्याय के खिलाफ भारतीय आध्यात्मिक दर्शन का सबसे दृढ़ लेकिन मानवीय चेहरा माना जाता है. इसी जगह पर अर्जुन ने तपस्या की थी.
POSTED BY
RANJANA