पीएम मोदी की लोगों से एक बार फिर से अपील, रात नौ बजे, नौ मिनट तक जलाए दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से याद दिलाया है। कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आज देश एक बार फिर संगठित दिखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर इस कोरोना महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए देश के सभी लोग रात नौ बजे नौ मिनट पर दीया जलाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘#9pm9minute’, पीएम मोदी के अनुसार, दीप जलाना इस बात का चिह्न होगा कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं है। हमारे उत्साह से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। कोरोना के खिलाफ युद्ध को भी इसी उत्साह से जीतना है।
वही, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन अप्रैल को एक वीडियो संदेश में देश की जनमत से यह आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि इस रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए प्रत्येक व्यक्ति घर की सभी लाइटें बंद करके अपने दरवाजे या बालकनी में आकर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाए।
RANJANA