पीएम मोदी की यूनियन कैबिनेट की बैठक में कल होगी लॉकडाउन पर वार्ता
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर 15 अप्रैल को यूनियन कैबिनेट की बैठक का संगठन किया जाना है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि व इससे संबंधित गाईडलाइनो को लेकर वार्ता की जाएगी। राष्ट्र को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 3 मई तक देश में लॉकडाउन जारी रहेगा।
बता दे 25 मार्च को जारी हुए 21 दिनों का लॉकडाउन आज 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था जिसे प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। इसके अनुसार अब ट्रेनों का क्रिया संचालन भी 3 मई के बाद ही होगा। इसी के साथ ही मेट्रो ट्रेनें भी 3 मई के बाद ही चलेंगी। यद्पि, उन्होंने 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में छूट के कुछ संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह छूट उन्हीं जगहों को दी जाएगी जहां इससे जुड़े किसी नए मामले की जानकारी नहीं होगी। वही, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।
RANJANA