पीएम मोदी की भतीजी से पर्स छीनकर भागे बदमाश, महज 24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने पकड़े
राजधानी दिल्ली में लूट और झपटमारी की वारदातों का बढ़ता आंकड़ा इस बात की तस्दीक करता है कि दिल्ली अब स्नैचिंग कैपिटल बन चुकी है. तो वहीँ इस साल 30 सितंबर तक झपटमारी की 4762 वारदातें दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसको सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस की नींद उड़ गई.
बता दे 700 पुलिसकर्मी और 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही महज 24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने झपटमारी की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की और 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया. वहीँ स्नैचिंग की ये वारदात किसी और के साथ नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन के साथ हुई थी. साथ ही बता दे उस पर्स में करीब 56 हजार रुपये और अहम कागज़ात थे. तफ्तीश में जुटी पुलिस सोनीपत पहुंची और वारदात का खुलासा किया. साथ ही बदमाशों के पास से लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया.
posted by : kritika