अमित शाह ने बताईं पीएम मोदी की 3 बड़ी उपलब्धियां
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जाति आधारित राजनीति को खत्म करने को पीएम मोदी की तीन बड़ी उपलब्धियों बताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में जातिवाद और वंशवाद को खत्म करना और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ाई पीएम मोदी सरकार की तीन खास उपलब्धियां हैं.
इसी दौरान उन्होंने ने कहा, 1960 के समय ये तीन बड़ी बुराइयों के रूप में मौजूद थे. इनके बारे में कहा जाता था कि ये भारतीय राजनीति से कभी दूर नहीं होंगे. अब कई सालों बाद भारत ने इन तीन बुराइयों को त्याग दिया है. 1965-66 के बाद ये मान लिया गया था कि ये तीनों चीजें भारतीय राजनीति में शामिल हैं. लेकिन अब मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 2014 से लेकर 2019 के बीच भारतीय राजनीति इन सबसे आगे बढ़ी है.
POSTED BY
RANJANA