पीएम मोदी का हसीना को आश्वासन,कहा ‘ बांग्लादेश नहीं होगा NRC से प्रभावित’
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और NRC को लेकर उनकी चिंता दूर कर इस बात का आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) से बांग्लादेश प्रभावित नहीं होगा, इसलिए इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
साथ ही संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की बैठक से इतर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात की तो वहीँ विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है। साथ ही बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने बताया की, ‘दोनों के बीच NRC, तीस्ता समेत अन्य नदियों के जल बंटवारे जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई।’ NRC मामला उठाते हुए हसीना ने कहा कि यह बांग्लादेश के लिए गंभीर मुद्दा बन गया है। जिसके जवाब में मोदी ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच अच्छे संबंध हैं इसलिए NRC व जल बंटवारे जैसे मुद्दों को आसानी से निपटाया जा सकता है।