पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने राजस्थान के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
राजस्थान का गठन 30 मार्च, 1949 को हुआ था। इसी दौरान राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी है, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राजस्थान दिवस के अवसर पर वहां के सभी भाइयों और बहनों को ढेरों शुभकामनाएं। मेरी अभिलाषा है कि साहस, वीरता और शक्ति के लिए प्रसिद्ध यह राज्य की प्रगति की राह पर निरंतर आगे बढ़े।’
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘वीर सपूतों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं। यह धरती अतिरिक्त शौर्य उद्यम, पर्यटन, संस्कृति, कला एवं वास्तुशिल्प के सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। मैं इस राज्य के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की अभिलाषा करता हूं।’
RANJANA