पीएम मोदी और डोभाल ने की यूरोपीयन यूनियन प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
यूरोपीयन यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की तो वहीँ मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल कश्मीर का दौरा करेगी। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय दल कश्मीर जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई की जरूरत है इसलिए इसे जड़ से खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है।’
बता दे प्रतिनिधिमंडल के 28 यूरोपीयन सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में जम्मू कश्मीर के हालात और यहां से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। आगे बता दें कि 31 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बन जाएगा।
POSTED BY : KRITIKA