पीएम मोदी आज करेंगे बल्लभगढ़ में रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शहीद राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे साथ ही फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम व मेवात जिलों के अन्तर्गत आने वाली 16 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए भी जनता से वोट की अपील करेंगे। तो वहीँ इससे पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद बल्लभगढ़ से ही कर चुके हैं।
साथ ही सेक्टर-61 ट्रांसपोर्ट नगर के समीप बने ग्राउंड पर एसपीजी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। रैली में तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। बता दें कि 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
posted by : kritika