पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना से हुए संक्रमित: ब्रिटेन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संक्रमण को रोकने के लिए तीन हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन लोग प्रतिबंध को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसीलिए देश में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है।
वही, ब्रिटेन में कोरोना से बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इसी अवधि में ११५ लोग संक्रमित है। बीते 25 मार्च को शाम पांच बजे तक ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित 578 लोगों की मौत हो चुकी थी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हुए ही बीते दिनों ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बकिंघम पैलेस से विंडसर कैसल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
RANJANA