पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकता विधेयक के पारित होने पर जाहिर की खुशी
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता विधेयक के पारित होने पर खुशी जाहिर की है. इसी दौरान उन्होंने ट्वीट कहा, मई ख़ुशी हूँ कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक चर्चा के बाद नागरिकता विधेयक, 2019 पारित कर दिया है. प्रस्तावित कानून भारत की अंतर्भाव करने, मानवीय मूल्यों में भरोसे की सदियों पुरानी प्रकृति के अनुरूप है.
बता दें कि लोकसभा ने विधेयक को अधिक समय की चर्चा के बाद आधी रात के कुछ समय बाद पारित कर दिया. विधेयक के पक्ष में कुल 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े.
POSTED BY
RANJANA