पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल भूजल योजना का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल भूजल योजना की शुरुआत की है. 6 हजार करोड़ रुपये की यह योजना 8 हजार 350 गांवों में शुरू की गई है. इस योजना के लिए भूजल को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पानी का संकट विकास को भी प्रभावित करता है. यह घर, खेत और उद्योग को भी प्रभावित करता है.’ उन्होंने कहा कि ‘पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत आवश्यक था, अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी दिशा निर्देशों, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं.’
POSTED BY
RANJANA