पीएम के फैसले की कांग्रेस के शांता कुमार ने की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ानेे के फैसले की हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रशंसा की है। इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रेरणा से भरा संदेश दिया है। साथ ही कहा की 3 मई तक हमें फिर से आत्मसंयम में रहने का आदेश दिया है। हम इस राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें। प्रधानमंत्री ने उचित कहा है कि यदि समय रहते सावधानी नहीं बरती होती तो भारत मे इतनी अधिक जनसंख्या वाले देश में सबसे ज्यादा मुश्किल होती। दुनिया का सबसे प्रगतिशील और ताकतवर देश अमेरिका आज इस त्रासदी से जूझ रहा है। हम पूरे भारतवासी प्रधानमंत्री के आभारी हैं उनकी सोच-विचार के कारण समय रहते हर कदम बहुत सोच-विचार के साथ उठाए और देशवासियों ने भी अपने आदेशों का पालन पूरे ईमानदारी से किया।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *