पीएम-केयर कोष में देने वाली रकम पर मिलेगी आयकर छूट: सरकार
सरकार ने कोरोना की महामारी से निपटने को पीएम-केयर कोष में चंदे पर आयकर में 100 फीसदी कटौती का ऐलान अध्यादेश के द्वारा कानूनी रूप दे दिया है. इस खतरे के कारण करदाताओं और कारोबारियों को आयकर, जीएसटी, आयकर छूट पाने के लिये विभिन्न निवेश और भुगतानों के मामले में सहायता देने जैसे अनेक साधनो को कानूनी तौर पर कार्यान्वयन के लिये सरकार ने अध्यादेश किया.
इस दौरान राष्ट्रपति ने ‘‘कराधान और अन्य कानून अध्यादेश को अपनी संस्तुती दे दी. इस अध्यादेश के द्वारा पीएम केयर्स फंड में दिये गये योगदान पर भी उसी तरह 100 प्रतिशत की कर छूट देने का नियम किया गया है जैसी छूट प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में योगदान देने पर मिलती है.
RANJANA