पीएमसी बैंक घोटाले में ईओडब्ल्यू ने 2 ऑडिटर को किया गिरफ्तार
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो ऑडिटरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑडिटरों के नाम जयेश संघानी और केतन लकडावाला हैं। इन पर पीएमसी बैंक के अधिकारियों से कपट भरी चाल और अनियमितताएं छिपाने में अहम भूमिका होने का संदेह है।
बता दे पीएमसी घोटाले में बैंक के प्रमुख अधिकारियों, ऑडिटरों और एचडीआईएल के प्रमोटरों समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वही, दूसरी ओर आरबीआई का कहना है कि पीएमसी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्राहकों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
POSTED BY
RANJANA