पीएमसी बैंक घोटाले में आरोपी एचडीआईएल के प्रमोटर ने दिया बयान
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में आरोपी रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रमोटर ने अपनी अटैच संपत्ति बेचकर रकम चुकाने के लिए तैयार हैं। तो वहीँ कंपनी पर बैंक अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर 4355 करोड़ रुपए गबन का आरोप है। बुधवार को एडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन ने वित्त मंत्रालय, आरबीआई और जांच एजेंसियों को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने अपना एयरक्राफ्ट, अल्ट्रा लग्जरी कारें और याट-बोट समेत 18 अटैच संपत्तियों को नीलाम करने की बात कही है।
बता दे मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर केस दर्ज किया है। वहीँ बुधवार को पुलिस ने पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया जो की इस घोटाले में पांचवीं बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन, बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह और पूर्व एमडी जॉय थॉमस भी पकड़े जा चुके हैं।
POSTED BY : KRITIKA