पितृ पक्ष में जरूर करें इंदिरा एकादशी का व्रत
पितरों और मनुष्यों के मोक्ष की एकादशी इंदिरा एकादशी है, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। इंदिरा एकादशी इस वर्ष 25 सितंबर को पड़ रही है। इस व्रत को करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो पितर यमलोक में यमराज के दंड के भागी होते हैं, नरक लोक का कष्ट भोगते हैं, वे इस व्रत के पुण्य से मोक्ष प्राप्त कर स्वर्ग लोक चले जाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में इस एकादशी के पड़ने के कारण इसका महत्व बढ़ जाता है। इसलिए सभी घरों में इस व्रत को जरूर करना चाहिए।
इस दिन एकादशी तिथि को जगत के पालन-हार भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को संसार के बंधनों से मुक्ति मिलती है। व्यक्ति स्वयं जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है। भगवान विष्णु के श्री चरणों में उसे स्थान प्राप्त होता है, वह बैकुण्ठ चला जाता है।