पार्किंसंस बीमारी के इलाज के लिए विकसित हुई नई तकनीक
वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक पार्किंसंस बीमारी के इलाज के लिए विकसित की है। यह ऐसी विधि है, जिसमें शरीर के किसी हिस्से में चिकित्सीय उपकरण का प्रयोग नहीं किया जाता है। यह मस्तिष्क कोशिका के उस खास समूह को उद्देश्य बनाती है, जिसकी वजह से इस बीमारी के लक्षण विकसित होते हैं। पार्किंसंस तंत्रिका तंत्र का तेजी से फैलने वाला विकार है, जो हमारी गतिविधियों को प्रभावित करता है। इससे कोशिका-से-कोशिका के संपर्क के जरिये सफलतापूर्वक अन्य प्रकार के न्यूरॉन को उत्तेजित किया जा सकता है।
RANJANA