पानी के विवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी के मुद्दे पर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वह जो ठान लेते हैं, उसे करके ही रहते हैं। बता दे पीएम मोदी शुक्रवार को हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। तो वहीँ साथ ही पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत को चेतावनी दी थी कि पानी को डायवर्ट करने की किसी भी प्रकार की कोशिश को आक्रामक कार्रवाई माना जाएगा।
वहीँ इसी मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एक बार ठान लिया, उसे करके ही रहता हूं। मैं हिसार के भाइयों और बहनों को कहता हूं कि आप के हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा। और मोदी है, यह करके रहेगा और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।’
POSTED BY : KRITIKA