पाक में हिंदू लड़की के निकाह को अदालत ने अमान्य करार दिया
पाकिस्तान की एक अदालत ने सिंध प्रांत में एक नाबालिग हिंदू लड़की का हठ पूर्वक धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम लड़के से कराए गए निकाह को अस्वीकार्य घोषित कर दिया है। सम्मत जा रहा है कि हिंदू लड़कियों से हठ पूर्वक निकाह के मामलों में किसी पाकिस्तानी अदालत का यह अपनी तरह का पहला फैसला है। सूत्रों के अनुसार, नौवीं की छात्रा का 15 जनवरी को अली राजा सोलांगी नाम के शख्स ने जैकबाबाद जिले से अपहरण कर लिया था। बाद में जबरन शादी कर ली थी।
RANJANA
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂