पाकिस्तान में बद से बदतर हुए हालात
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बद से बदतर होती जा रही है। पाकिस्तान को आतंकवाद से दोस्ती ने बहुत नुकसान पहुंचाया है, आसमान छूती कीमतों से पाकिस्तान के लोग पहले से ही परेशान थे, अब यहां आटे की भी तंगी हो गई है। कई शहरों में आटे की कीमत 70 रुपये प्रति किलो या उससे भी ज्यादा पहुंच चुकी है। पाकिस्तान में आटे की कमी के चलते कई नानबाइयों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।
RANJANA