पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हुए गिरफ्तार
पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो एनएबी ने चौधरी शुगर मिल घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका था. सूत्रों के अनुसार लाहौर ब्यूरो की एक टीम ने कोट लखपत जेल में सुबह नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्हें फिजिकल रिमांड के लिए अदालत ले जाया गया था. शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार के मामले में पहले से जेल में सात साल की सजा काट रहे हैं,
बता दे चौधरी शुगर मिल मामले में पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो एनएबी पहले ही नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर चुकी है. इन दोनों को 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर रखा गया है.
POSTED BY
RANJANA