पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता ने खोली पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल ने एकबार फिर पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि मेरे पिता का अपहरण पाकिस्तानियों को आतंक के नाम पर डराने की कोशिश है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वहां महिलाओं और लोगों को आतंकवाद से डराया जा रहा है और ऐसे लोगों को निशाना बना रहा है जो अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
तो वहीँ गुलालाई इस्माइल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता का अपहरण कर पाकिस्तान उन महिलाओं को आतंकित करने की कोशिश कर रहा जिन्होंने उनके पिता का समर्थन किया और पाकिस्तान से असहमति जताई। अब पाकिस्तान ऐसे लोगों को आतंक के नाम पर डराने की कोशिश कर रहा है’। आगे गुलालाई ने कहा, “मैं अभी भी अपने माता-पिता के घर और भूमिगत नेटवर्क के बारे में चिंतित हूं।”
POSTED BY : KRITIKA