पाकिस्तानी उच्चायोग ने मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को जारी किया वीजा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित श्री कटास राज मंदिरों के दर्शन के लिए हिंदू श्रद्धालुओं के एक समूह को पाकिस्तानी उच्चायोग ने वीजा दिया है।
इस दौरान पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा है कि 19 से 25 फरवरी तक किला कटास या कटास मंदिरों के परिसर के दर्शन के लिए हिंदू श्रद्धालुओं का एक यूथ जाएगा। पाकिस्तान में स्थित सबसे प्राचीन और अहम हिंदू मंदिरों का समूह कटास नाम के एक पवित्र सरोवर के किनारे-किनारे स्थित है।
RANJANA