पहले से ज्यादा मजबूत सरकार के लिए मांगने आया हूं आशीर्वाद – पीएम मोदी
महाराष्ट्र और हरियाणा में अभी भाजपा की सरकार है। दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे हैं। वहां वे रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें साफ़-साफ़ उठाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू-कश्मीर का क्या संबंध, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और यहां के लोग भी केवल मां भारती के बेटे हैं। पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों का द्रोह है।
POSTED BY
RANJANA