पहले दौरे में हार कर बाहर हुए सुशिल कुमार
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगते हुए ओलंपिक पदक भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार 74 किलो भार वर्ग में पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गए। शुक्रवार को अपना पहला बाउड लड़ने उतरे सुशील को अजरबैजान के खादजिमुराद गधजियेव ने 11-9 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
भारत के लिए ओलंपिक रजत पदक जीत चुके सुशील कुमार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में उलटफेर का शिकार हो गए। आपको बता दे 74 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने उतरे भारतीय पहलवान को वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खादजिमुराद गधजियेव ने दो अंक के अंतर से मात दी।