पहले जत्थे में शामिल हुए मनमाेहन और अमरिंदर, पाकिस्तान को सौंपी सूची
करतारपुर काॅरिडाेर से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले भारतीय जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह शामिल हाेंगे। तो वहीँ केंद्र सरकार के सूत्राें ने बताया कि पहले जत्थे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत काैर बादल और पंजाब के सांसद-विधायक भी शामिल हैं। वहीँ भारत ने मंगलवार काे गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 575 लाेगाें की सूची पाकिस्तान काे साैंपी है।
साथ ही बता दे गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर भारत-पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया है। भारत ने सीमा से गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक तक कॉरिडोर बनाया है। तो वहीँ 24 अक्टूबर को दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
POSTED BY : KRITIKA