भारत और जापान ने किया रणनीतिक तालमेल बढ़ाने का फैसला
भारत और जापान के बीच विदेश और रक्षा मंत्री स्तर की 2+2 वार्ता में दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का फैसला किया है. इस कड़ी में दोनों देश उन्नत सैन्य तकनीक के विकास से लेकर सूचना सहयोग और बेहतर तालमेल पर जोर देंगे. भारत और जापान जल्द ही लड़ाकू विमानों का संयुक्त अभ्यास भी करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, भारत-जापान के बीच पहली 2+2 वार्ता में मंत्री इस बात पर सहमत थे कि बदलती रणनीतिक चुनौतियों और बदलती सुरक्षा चिंताओं के बीच दोनों देशों को आपस में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है. भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया. वहीं जापान की तरफ से विदेश मंत्री तोषिमित्सु मोटेगी और रक्षा मंत्री कोनो तारो शरीक थे.
POSTED BY
RANJANA