पहली बार हुई रोबोट से रीढ़ की सर्जरी- एम्स
एम्स में पहली बार रोबोट से रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई है। अस्पताल का दावा है कि एशिया में रीढ़ की पहली बार ओ ऑर्म रोबोटिक सर्जरी की गई है। इस नई तकनीक से रीढ़ की हड्डी की सर्जरी में नुकसान का जोखिम कई गुना तक कम हो जाएगा।
बुधवार को एम्स के हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की एक महिला का ऑपरेशन किया। 60 वर्षीय मौसमी बसु पिछले चार वर्ष से कमर दर्द से परेशान थीं। उनकी रीढ़ की हड्डी खिसक गई थी। उसकी वटिब्रा एल-5 में हड्डी खिसकने से ये दर्द हो रहा था। रीढ़ वर्टिब्रा से मिलकर बनती है। डॉक्टरों ने बताया कि ई-मेल के जरिए मरीज के पति ने एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया था। तीन घंटे में हुई रोबोट सर्जरी के बाद एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती महिला अब बिस्तर से उठकर चल-फिर भी पा रही हैं।
आपको बता दे दुनिया में अभी तक केवल 80 अस्पतालों में मौजूद ये रोबोट अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं। 15 दिन पहले ही रोबोट अमेरिका से दिल्ली एम्स पहुंचा है। डॉ.का कहना कि अभी तक कई तरह के रोबोट दुनिया-भर में प्रचलित हैं, लेकिन स्पाइन सर्जरी करने वाला ये रोबोट नई तकनीकों से लैस है।