पहली बार हबल टेलीस्कोप ने खोजा रहने योग्य ग्रह
पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल टेलीस्कोप ने अपने सौर मंडल से दूर एक ऐसा ग्रह की खोज की है जहां पानी भाप के रूप में मौजूद है. नासा ने बताया कि इस ग्रह का नाम K2-18B है. यह पृथ्वी से आकार में बड़ा है और इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी पृथ्वी से ज्यादा है. यह भी आपको बता दे की इस ग्रह पर पृथ्वी जैसा वायुमंडल भी है. यह भी उम्मीद है कि इस पथरीले ग्रह पर पानी के बड़े और गहरे स्रोत पाए जा सकते है. इसलिए वैज्ञानिक इसे रहने योग्य ग्रह मान रहे हैं.
यूनिवर्सटी कॉलेज ऑफ लंदन के स्पेस एक्सोकेमिस्ट्री डाटा के अंतरिक्ष विज्ञानियों ने बताया कि हमने नासा के हबल टेलीस्कोप से मिली तस्वीरों और डेटा का एनालिसिस करने के बाद ये नतीजे निकाले हैं की K2-18B ग्रह पृथ्वी से 110 प्रकाश वर्ष दूर लियो नक्षत्र में है. यह पहला ऐसा ग्रह है जिसपर पानी और वायुमंडल दोनों हैं. हमारे अध्ययन में यह भी पता चला है कि वहां की पथरीली जमीन पर पानी के बड़े और गहरे जलस्रोत भी हैं.