पहली बार बनी सड़क के गड्ढे को भरने वाली मशीन
सड़क पर गड्ढाें से एक साल में देश में 9 हजार से ज्यादा हादसे हुए और इनमें करीब साढ़े तीन हजार लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीँ गड्ढों की वजह से होने वाले इन हादसों को कम करने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मशीन तैयार की है जिसकी मदद से पहले से 5 गुना तेजी से गड्ढों को भरा जा सकेगा। सीआरआरआई ने पहली बार देश में यह तकनीक ईजाद कर पेटेंट करा लिया है और इसे जेसीबी में इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दे सीआरआरआई मुख्यालय दिल्ली में मशीन का प्रदर्शन कामयाब रहा। सीआरआरआई के निदेशक सतीश चंद्रा ने बताया कि अगले साल अप्रैल से मशीन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी जिसके पहले चरण में 500 मशीनें तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
POSTED BY : KRITIKA