पहली बार परम्परा तोड़ ठाकरे परिवार से कोई सदस्य लड़ेगा चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भले ही बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन शिवसेना के इस कदम से पहली बार ठाकरे परिवार की परंपरा टूटेगी। तो वहीँ यह पहली बार होगा, जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य सीधे तौर पर चुनाव में उतरेगा। आपको बता दे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही बता दें कि बाला साहेब ठाकरे से उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे अब तक सीधे चुनाव लड़ने से दूरी बनाते रहे हैं।
तो वहीँ महाराष्ट्र में शिवसेना की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान आदित्य को जिस तरह से मुख्य चेहरा बनाकर पेश किया जा रहा था, उसे देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि पार्टी आदित्य को मुख्यधारा की राजनीति में उतार सकती है।