पहली बार घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा भारत
भारत पहली बार घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। वहीँ दोनों देशों के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा टी-20 10 नवंबर को नागपुर में होगा। तो वहीँ बांग्लादेश की टीम 32 महीने बाद भारत में कोई सीरीज खेलेगी। पिछली बार टेस्ट सीरीज 0-1 से हारी थी।
बता दे सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है इनके अलावा चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही बता दे ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 में पहली बार मौका मिला, जबकि केरल के संजू सैमसन की चार साल बाद वापसी हुई है। संजू ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-2019 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसमें 19 रन बनाए थे। वहीं दूसरी और, बांग्लादेश शाकिब अल हसन के बगैर खेलेगा।
POSTED BY : KRITIKA