पहली पारी में भारत ने बांग्लादेश को 150 रनों पर किया ढेर
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. तो वहीँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ढेर हो गई है. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. वहीँ मुश्फिकुर रहीम ने 43 और मोमिनुल हक ने 37 रन की पारी खेली है.
बता दे इससे पहले उमेश यादव और ईशांत शर्मा की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को 12 रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया और उमेश यादव ने इमरुल काएस को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया था.
POSTED BY : KRITIKA