पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी बीजेपी: राम माधव
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एक संवाददाता सम्मेलन में विश्वास व्यक्त किया, कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके वहां सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को पराभूत करेगी. माधव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता बंगाल में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए वहां काफी समय बिता रहे हैं. एक वर्ष के भीतर हम वहां जीतने की स्थिति में होंगे.’
राम माधव ने कहा कि, ‘हमें यकीन है कि असम में अगले वर्ष राजग सरकार के होने वाले चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी. हमने बहुत काम किया है और नरेंद्र मोदी जी ने भी बहुत कार्य किया है. हम असम में जीतने को लेकर बिलकुल आश्वस्त है,
RANJANA