पश्चिम बंगाल में लागू हुआ लॉकडाउन: कोरोना
देश में कोरोना के प्रकोप से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 518 लोग इससे संक्रमित हो चुके है. इसी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन के हालात है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. पहले यह लॉकडाउन 27 मार्च तक था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में गैर संगठित क्षेत्र के मजूदरों के लिए नई स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत उन्हें 1000 रुपये की धनराशि मिलेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के संकट को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है.
RANJANA