पर्ल्स ग्रुप के चार डायरेक्टरों पर हजारों करोड़ की ठगी मामले में केस दर्ज
पुलिस ने पर्ल्स ग्रुप के चार अधिकारियों पर हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्जकर कंपनी के जेल में बंद अधिकारियों को पूछताछ के लिए लाने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के पीएसीएल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह निवासी गांव झलियां जिला रोपड़, प्रतीक कुमार, ब्रिज मोहन पाल और मनू नाथ समेत अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
विचारणीय है कि पर्ल्स ग्रुप पर पहले भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में नामजद सुखदेव सिंह तिहाड़ जेल में बंद है। जबकि पुलिस के अनुसार कंपनी के कुछ अधिकारी भगोड़े चल रहे हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA