पर्यटन मंत्रालय ने विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए लॉन्च की वेबसाइट
पर्यटन मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए एक पोर्टल शुरू किया है। इसकी सहायता से विदेशी नगरिक आवश्यक सेवाओं की जानकारी हासिल करके इसका फायदा उठा सकेंगे।
इस दौरान पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि ‘भारत में फंसे हुए’ पर्यटकों वाले पोर्टल का मकसद विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए नेटवर्क तैयार करना है। पोर्टल में विदेश मंत्रालय के संयम केंद्रों के साथ-साथ उनसे संपर्क करने की खबर भी मिलेगी। इस पोर्टल strandedinindia.com में कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबरों और कॉल-सेंटरों की सारी खबर है, जिससे विदेशी पर्यटकों को सहायता मिल सकती है।’
RANJANA