पर्यटन उद्योग के भागीदारों का साझा मंच देगा कारोबार का नया अवसर
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में शुरू हुए साउथ एशियन ट्रैवल एंड टूरिज्म एक्सपो-2020 में पर्यटन कारोबारियों की मनोरंजकता देखने को मिली। 10 जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में 50 से अधिक देश व भारत के विभिन्न राज्यों के प्रदर्शक और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यहां आए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भरोसा। जताया कि पर्यटन उद्योग के सभी भागीदारों का यह साझा मंच उन्हें कारोबार करने का नया अवसर देगा।
POSTED BY
RANJANA N