परिवादवाद को बढ़ावा नहीं देगी बीजेपी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने परिवार के लिए टिकट चाहने वाले बीजेपी नेताओं को बड़ा झटका लग सकता है. परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए बीजेपी एक परिवार के दो सदस्यों को टिकट देने से दूरी बनाए रखेगी. हरियाणा बीजेपी के कई ऐसे बड़े नेता हैं जो कि अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य के लिए टिकट की आस लगाए बैठे थे.
आपको बता दे दिल्ली में हुई एक बैठक में बीजेपी ने नेताओं को ये मैसेज पहुंचा दिया है कि टिकट बंटवारे में परिवारवाद से दूरी बना कर रखी जाएगी. इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीजेपी के चार या पांच सांसद अपने परिवार के सदस्यों के लिए विधानसभा चुनाव में टिकट चाहते हैं.
दरअसल बीजेपी के इस फैसले के बावजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को राहत मिली है. बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता उचाना से विधायक है और उन्हें विधानसभा चुनाव में फिर से टिकट मिलने की पूरी संभावना है. इससे पहले बीरेंद्र सिंह के बेटे वीजेंद्र सिंह को हिसार से लोकसभा चुनाव में टिकट मिला था और वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.