पब्लिक ट्रांसपोर्ट की परेशानी से निजात दिलाने के लिए 6 पिंक वैन लॉन्च
इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 6 गुलाबी गाड़ियां लॉन्च की गई तो वहीँ इसका मकसद महिलाओं और छात्राओं को सार्वजनिक यातायात की गाड़ियों में भीड़ से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना है। वहीँ राजौरी के जिला विकास आयुक्त मोहम्मद एजाज असद ने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग के द्वारा हाल ही में एक सर्वे करवाया गया था जिसमे यह बात सामने आई थी कि महिलाओं और छात्राओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाड़ियों में सफर के दौरान भीड़ के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत यह कदम उठाया गया है। साथ ही बताया कि पिंक गाड़ियां सुबह आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक चलेगी।