पत्रकारों को विदेशी जासूस बताने वाले कानून को दी मंजूरी: रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वतंत्र पत्रकारों और ब्लॉगरों को विदेशी एजेंट घोषित करने वाले विवादित कानून को मंजूरी दी। संशोधित कानून में ब्रांड मीडिया संगठनों और एनजीओ को विदेशी जासूस बताए जाने की शक्ति सरकारी अधिकारियों को दी गई है। बता दे रूस में पहली बार 2017 में इससे जुड़ा कानून लाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, नए कानून के तहत अब स्वतंत्र पत्रकारों को भी तुरंत प्रभाव से विदेशी जासूस घोषित किया जा सकता है। ये ऐसे मीडियाकर्मी होंगे जो दूसरे देशों से धन प्राप्त करते हों और देश की राजनीति में शामिल रहते हों।
POSTED BY
RANJANA